जबलपुर।शहर समेत संभाग में मूसलधार बारिश से बरगी बांध लबालब हो गया है. बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश होने और मंडला-डिंडौरी का पानी प्रवेश करने से बांध के गेट खोल दिए गए हैं. बरगी बांध के गेट खुलने के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर बेहद तेजी से बढ़ गया है. आलम ये है कि विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट और धुआंधार वाटरफॉल जलमग्न हो गए हैं.
बरगी बांध के खुले गेट, धंआधार वाटरफॉल हुआ गायब, देखें ये नजारा... - Bargi Dam
भारी बारिश के चलते जबलपुर का भेड़ाघाट और धुआंधार वाटरफॉल जलमग्न हो गया है. साथ ही भेड़ाघाट और लम्हेटाघाट को जोड़ने वाला पुल भी पानी में डूबा हुआ है.
दो दिन पूर्व बांध के कैचमेंट एरिया में हुई मूसलाधार बारिश के बाद बरगी बांध के 13 गेट खोल दिए गए थे. जिसके बाद नर्मदा और इसकी सभी सहायक नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. भेड़ाघाट में सामान्य से करीब 60 फीट ऊपर से पानी बर रहा है. वहीं धुआंधार जलप्रपात भी जलमग्न है. स्थानीय लोगों की मानें तो ऐसा नजारा कई सालों में एक बार देखने को मिलता है.
फिलहाल भेड़ाघाट और लम्हेटाघाट को जोड़ने वाला पुल भी पानी में डूबा हुआ है. जिससे दोनों गांवों का संपर्क टूटा हुआ है. बरगी बांध के 13 गेट से वर्तमान में करीब 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. 8 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.साथ ही लोगों को नदियों, पुल और नालों से दूर रहे के निर्देश जारी किए गए हैं .