जबलपुर। सुप्रीम कोर्ट शनिवार यानि आज सुबह साढ़े 10 बजे अयोध्या विवाद मामले में अपना फैसला सुनाएगा. मध्यप्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. जबलपुर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, हाई अलर्ट भी जारी किया गया है.
अयोध्या मामला: आज आने वाले फैसले को लेकर जबलपुर में अलर्ट, 25 हजार जवान तैनात - अयोध्या विवाद
सुप्रीम कोर्ट आज अयोध्या मामले पर सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाने जा रहा है, इसे लेकर जबलपुर में हाई अलर्ट जारी किया गया है और सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं.
अयोध्या फैसले को लेकर जबलपुर में अलर्ट
आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. शहरवासियों से पुलिस ने फैसले के मद्देनजर शांति की अपील की है. शहर में 200 से ज्यादा फिक्स पॉइंट पुलिस के तैनात किए गए हैं. साथ ही 24 से ज्यादा अस्थायी पुलिस चौकी बनाई गई है, जो करीब 2500 पुलिसकर्मियों के साथ शुक्रवार रात से ही जिले भर में अलर्ट पर हैं. एसपी अमित सिंह स्वयं पूरी टीम को हर पल दिशा निर्देश जारी करेंगे. अमित सिंह के मुताबिक शहर में किसी भी तरह का जश्न नहीं होगा. आतिशबाजी की भी अनुमति नहीं है.