मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाने पर क्या बोले पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई, अब क्या रखी डिमांड

मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और जबलपुर के पाटन से विधायक अजय बिश्नोई का कहना है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सांसद पद के उम्मीदवार के रूप में किसी 50 साल से कम उम्र के व्यक्ति को मौका मिलना चाहिए. अजय बिश्नोई का कहना है कि वे इस बात से बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं कि उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. Ajay Bishnoi Mohan Yadav cabinet

Ajay Bishnoi on Mohan Yadav Cabinet
मोहन कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाने पर बोले पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 1:43 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 2:14 PM IST

मोहन कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाने पर बोले पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई

जबलपुर।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई का कहना है कि जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी को सांसद के लिए नए नेता की खोज करनी चाहिए. यदि उनसे सुझाव मांगा जाएगा तो वह चाहते हैं कि अब जबलपुर से जिसे भी संसद के रूप में भारतीय जनता पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी, उसकी उम्र 50 साल से कम होनी चाहिए ताकि वह आने वाले कम से कम 15 सालों तक जबलपुर का नेतृत्व कर सके और नई ऊर्जा के साथ काम कर सके. अजय बिश्नोई का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पूरी तैयारी है.

मंत्री नहीं बनने से कोई फर्क नहीं :अजय बिश्नोई का कहना है कि राजनीति में काम करने वाले हर कार्यकर्ता को इस बात की आशा होती है कि उसे अच्छा पद दिया जाए लेकिन में इससे हतोत्साहित नहीं है कि उन्हें मोहन मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. महाकौशल को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिला है. जबलपुर के आसपास से चार कैबिनेट मंत्री चुने गए हैं और इन चारों के पास राज्य और केंद्र का पर्याप्त अनुभव है. इसलिए उन्हें पूरी उम्मीद है कि इन लोगों के सरकार में आने के बाद जबलपुर और महाकौशल का विकास होगा.

ALSO READ:

शिवराज सरकार पर साधते रहे निशाना :बता दें कि अजय बिश्नोई शिवराज मंत्रिमंडल में दो बार मंत्री रहे लेकिन पिछले कार्यकाल में उन्हें मंत्रालय नहीं मिला था. इस बार भी उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है. शिवराज शासन काल के दौरान अजय बिश्नोई अपनी तल्ख टिप्पणियों के लिए चर्चा में रहे, जो अक्सर उन्होंने सरकार को आईना दिखाने के लिए की थी लेकिन फिलहाल अजय बिश्नोई का रुख सकारात्मक है. बीते चार कार्यकाल से जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी राकेश सिंह को सांसद प्रत्याशी बनाती रही है. लेकिन इस बार राकेश सिंह विधानसभा चुनाव के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते और उन्हें प्रदेश के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया है.

Last Updated : Dec 28, 2023, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details