मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Tikamgarh में छेड़छाड़ की घटना से दहशत में छात्राएं, सुरक्षा पर उठे सवाल - दो कॉलेज होने के बावजूद सुरक्षा नहीं

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में हुई छेड़छाड़ की घटना (Molestation incident in Tikamgarh) को लेकर जबलपुर में भी स्कूली व कॉलेज की छात्राएं असुरक्षित महसूस करने लगी हैं. जहां हजारों की तादाद में छात्राएं पढ़ाई के लिए शहर के अन्य क्षेत्रों से जबलपुर आ रही हैं. इसके बाबजूद भी सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. होम साइंस कॉलेज की छात्राओं का कहना है कि (Girl students feeling insecure) यहां दो-दो कॉलेज होने के बावजूद भी एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है.

Molestation incident in Tikamgarh
MP Tikamgarh छेड़छाड़ की घटना के बाद जबलपुर में भी युवतियां दहशत में

By

Published : Nov 30, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 2:31 PM IST

जबलपुर।छात्राओं का कहना है कि आए दिन कॉलेज के आसपास कोई ना कोई घटना घटती रहती है. इसके बावजूद यहां पर पुलिस की कोई भी सुरक्षा दिखाई नहीं दे रही है. उनकी मांग है कि जगह- जगह पर हेल्पलाइन नंबर लिखे होने चाहिए. जिससे इन नंबरों से छात्राएं पुलिस की मदद ले सकें.

छेड़छाड़ की घटना से दहशत में छात्राएं

छेड़छाड़ की वारदात सीसीटीवी में कैद :दरअसल, हाल में ही टीकमगढ़ जिले से एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जहां मनचलों की हौंसले इतने बुलंद हैं कि सरेआम लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे रहे हैं. टीकमगढ़ में एक लड़की अपनी गली में अकेली जा रही थी. तभी एक बाइक सवार मनचला सामने से आकर उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देकर भाग जाता है और यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

Bhopal के IHM HOD पर असिस्टेंट प्रोफेसर ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

मनचलों के हौसले बुलंद :पीड़ित लड़की ने जब पूरी घटना अपने परिवार वालों को बताई तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचानने की कोशिश की और फुटेज निकाल कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिए हैं. पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. गंभीर बात यह है कि आरोपियों के हौसले इतने बुलंद है कि सरेराह लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं कर रहे हैं और इनके हौंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 30, 2022, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details