जबलपुर।कोरोना वायरस को लेकर जबलपुर में अलर्ट जारी कर दिया गया है, साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हर संदिग्ध व्यक्ति पर अपनी नजर बनाए हुए है. बताया जा रहा है कि, दूसरे देशों से करीब 62 लोग जबलपुर आए हुए हैं, जिन्हें 14 दिन की निगरानी में रखा गया है.
दूसरे देशों से आए 62 लोग, आइसोलेशन वार्ड में अभी भी हैं 12
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हर संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी नजर बनाए हुए है, वहीं दूसरे देशों से आए 62 लोगों को 14 दिन की निगरानी में रखा गया है.
कलेक्टर भरत यादव की मानें तो, कोरोना वायरस को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, कोरोना वायरस को गंभीरता से लिया जा रहा है. यही वजह है कि, जिला प्रशासन ने हर परिस्थिति से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. साथ ही पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, सभी मॉल, स्कूल, जिम, गार्डन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
वहीं कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि, जबलपुर में दुबई,थाईलैंड, स्विट्जरलैंड, योहान सहित कई अन्य देश से 62 लोग जबलपुर आएं हैं. इन लोगों को 14 दिन की निगरानी में रखा गया था, उनमें से 50 लोगों की अवधि समाप्त हो गई है और उन्हें घर भेज दिया गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम उन सभी लोगों पर नजर बनाए हुए है, अन्य 12 लोगों को आइसोलेशन वार्ड और घरों में आइसोलेट किया जा रहा है.