मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूसरे देशों से आए 62 लोग, आइसोलेशन वार्ड में अभी भी हैं 12

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हर संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी नजर बनाए हुए है, वहीं दूसरे देशों से आए 62 लोगों को 14 दिन की निगरानी में रखा गया है.

62 people from other countries were kept under surveillance
दूसरे देशों से आए 62लोगों को रखा गया निगरानी में

By

Published : Mar 20, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 7:51 PM IST

जबलपुर।कोरोना वायरस को लेकर जबलपुर में अलर्ट जारी कर दिया गया है, साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हर संदिग्ध व्यक्ति पर अपनी नजर बनाए हुए है. बताया जा रहा है कि, दूसरे देशों से करीब 62 लोग जबलपुर आए हुए हैं, जिन्हें 14 दिन की निगरानी में रखा गया है.

दूसरे देशों से आए 62लोगों को रखा गया निगरानी में

कलेक्टर भरत यादव की मानें तो, कोरोना वायरस को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, कोरोना वायरस को गंभीरता से लिया जा रहा है. यही वजह है कि, जिला प्रशासन ने हर परिस्थिति से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. साथ ही पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, सभी मॉल, स्कूल, जिम, गार्डन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

वहीं कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि, जबलपुर में दुबई,थाईलैंड, स्विट्जरलैंड, योहान सहित कई अन्य देश से 62 लोग जबलपुर आएं हैं. इन लोगों को 14 दिन की निगरानी में रखा गया था, उनमें से 50 लोगों की अवधि समाप्त हो गई है और उन्हें घर भेज दिया गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम उन सभी लोगों पर नजर बनाए हुए है, अन्य 12 लोगों को आइसोलेशन वार्ड और घरों में आइसोलेट किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 20, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details