जबलपुर।जबलपुर महानगर अब धीरे-धीरे चारों ओर फैल रहा है. शहर में लगभग 400 ऐसी कॉलोनियां हैं जो अवैध है. जहां लगभग 2 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं. लेकिन सुविधाओं के नाम पर इन कॉलोनियों के रहवासियों को कुछ भी नसीब नहीं है. बात करें कछपुरा इलाके की तो इस क्षेत्र में गणेश नगर और पुष्प नगर जैसे अनेक नगर बसे है. जहां पर ना तो सड़क है, न तो बिजली है और ना ही पीने के पानी की व्यवस्था है. जिसकी वजह से कॉलोनी में रह रहे लोग नर्क जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं. बांस बल्ली के सहारे लोग तार खींचकर किसी तरह अपने घर को रोशन कर रहे हैं. जगह-जगह सड़कों पर पानी भरा रहता है. कच्ची और पगडंडी जैसी सड़कों से होकर लोग गुजरते हैं.
नगर निगम वसूल रहा टैक्स
कॉलोनी के लोगों ने बताया कि इन अवैध कॉलोनियों में सुविधाएं कुछ भी नहीं है, लेकिन नगर निगम टैक्स वसूली का काम जोर-शोर से करता है. डायवर्सन ना होने की वजह प्लाटों का नक्शा पास नहीं होता. जिससे लोग प्रधानमंत्री आवास जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे है. लोगों ने बताया कि जगह-जगह पसरी गंदगी और अव्यवस्था के आलम की वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है.
निकाय चुनाव की तैयारी! 6 हजार से ज्यादा अवैध कॉलोनी होंगी वैध, शिवराज सरकार का बड़ा फैसला