मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिषियों की भविष्यवाणी: 2020 की तरह 2021 भी होगा संकट से भरा

2021 भी 2020 की ही तरह संकट से भरा रहेगा. ज्योतिष के अनुसार जब से शनि मकर राशि में गया है, तब से उथल-पुथल जारी है. शनि की दिशा और दशा अप्रैल 2022 तक बदलेगी, इसलिए जबलपुर के ज्योतिषाचार्य का कहना है कि 2021 भी 2020 की तरह कष्टदायक रहेगा.

Pandit Narayan Nathuram Vyas
पंडित नारायण नाथूराम व्यास

By

Published : Dec 29, 2020, 5:17 PM IST

जबलपुर। हिंदू समाज की एक बड़ी आबादी ज्योतिष और उनकी कही बातों पर भरोसा करती हैं. यदि ग्रह नक्षत्र की गति को आधार बनाकर भविष्य देखा जाए तो आने वाला 2021 भी 2020 की ही तरह उथल-पुथल से भरा हुआ रहेगा. जबलपुर के ज्योतिषाचार्य पंडित नारायण नाथूराम व्यास का कहना है कि विश्व में उसी समय से उथल-पुथल शुरू हुई, जब शनि, मकर राशि में चला गया और जब तक शनि मकर राशि में रहेगा तब तक यह उथल-पुथल रुकने वाली नहीं है.

पंडित नारायण नाथूराम व्यास

कैसा रहेगा 2021 ?

पंडित नाथूराम व्यास का कहना है कि इस साल 24 जनवरी 2020 को शनि मकर राशि में गया था और 29 अप्रैल 2022 तक शनि मकर राशि में ही रहेगा. इसलिए 2022 तक शनि का जो प्रभाव अभी पृथ्वी पर पड़ रहा है, वैसा ही जारी रहने की संभावना है. पंडित नाथूराम व्यास का कहना है कि शनि ने जब दिशा दशा बदली थी, उसके बाद से ही पृथ्वी पर मानव समाज में परेशानियां शुरू हो गई थी. पंडित नाथूराम व्यास इसके पहले भी कई भविष्यवाणियां कर चुके हैं.

2020 की तरह रहेगा 2021 !

उनके अनुसार कोरोना वायरस महामारी का स्वरूप शनि की दशा बदलने के बाद ही बना और अप्रैल 2022 तक सनी इसी तरह मकर राशि में रहेगा, अगर ऐसा ही रहा तो परिस्थितियों में बहुत ज्यादा बदलाव आने की संभावना नहीं है. 2020 एक कठिन साल था, ज्योतिष के अनुसार अगले साल भी कोई सुधार होने की संभावना नजर नहीं आ रही है, हालांकि बहुत सारे लोग ज्योतिष पर भरोसा करते हैं और यदि ऐसा है तो अगले साल भी लोगों को धैर्य के साथ जीवन काटना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details