जबलपुर । संभाग के आठ जिलों के 18 कैदियों को उनके अच्छे आचरण के चलते सुबह 9 बजे रिहा किया गया. नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल के अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने बताया कि जिले के दो बंदी, डिंडोरी जिले के तीन, कटनी जिले के 4, छिंदवाड़ा और मंडला जिले के 3-3, बालाघाट, नरसिंहपुर और सिवनी जिले के एक-एक दंडित बंदी को आज रिहा किया गया.
जबलपुर : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 18 कैदियों को मिली आजादी - स्वतंत्रता दिवस 2020
केंद्रीय जेल जबलपुर से 18 कैदियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिहा किया गया. जेल में भी नियमों के तहत स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
स्वतंत्रता दिवस पर कैदियों की रिहाई
उन्होंने बताया कि ये सभी कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. सभी कैदियों को कोरोना से बचाव की हिदायत दी गई है. कोरोना को देखते हुए जेल परिसर में भी नियमों का ख्याल रखा गया और स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. जेल अधीक्षक ने झंडा वंदन कर सशस्त्र बल से तिरंगे को सलामी भी दी.