मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एक्शन मूड में शिवराज सरकार ! हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से मुक्त कराई 13 करोड़ की जमीन

By

Published : Apr 3, 2022, 3:31 PM IST

जबलपुर प्रशासन ने रविवार को एनएच 12 पर अब्दुल रज्जाक द्वारा किये गए कब्जे को कब्जामुक्त कराया है. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. आरोपी पर संगीन धाराओं में कई मामले दर्ज हैं.

jabalpur jcb
जबलपुर में कब्जा

जबलपुर।कुख्यात अपराधी और हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक द्वारा थाना बरेला चौकी गौर अंतर्गत नेशनल हाईवे एनएच-12 से गौर जमतरा के लिए जाने वाले रास्ते पर सीमेंट के पोल गाड़कर तार की फेंसिंग करते हुए ढाई एकड़ शासकीय भूमि पर कब्जा कर रखा था. भूमि की अनुमानित कीमत लगभग 13 करोड़ रुपए है. रज्जाक ने अवैध कब्जा कर रास्ते को बंद कर रखा था. पुलिस प्रशासन की टीम ने रविवार को नगर निगम के साथ मिलकर जमीन को अब्दुल रज्जाक के कब्जे को मुक्त कराया है. (jabalpur administration action)

जबलपुर में कब्जा

माफियों पर चला जेसीबी का चाबुकः उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपूर्वा किलेदार ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं, चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं. इसके तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है. (jcb demolished illegal procession)

आरोपी पर दर्ज थे कई मामलेः प्रशासन के निर्देशों के तहत अब अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा तथा नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक निवासी बड़ी ओमती नया मोहल्ला ओमती जिसके विरुद्ध अवैध वसूली, अगवा कर मारपीट करना, आर्म्स एक्ट, वन्य प्राणी अधिनियम, हथियारों से लैस हो कर हत्या करना, धोखाधड़ी जैसे संगीन अपराध घटित किये गए हैं. (jabalpur history sheeter abdul)

मकान तोड़ने गई जेसीबी पर ही गिरा अवैध मकान, ड्राइवर समेत दो गंभीर रुप से घायल

प्रशासन ने जमीन को कराया मुक्तः आरोपी ने थाना बरेला अन्तर्गत ग्राम गुरैयाघाट स्थित लगभग 13 करोड़ की शासकीय भूमि पर कब्जा कर रखा था. अब्दुल रज्जाक ने रकबा 1.072 हैक्टेयर करीब ढाई एकड़ भूमि को अपना बनाकर उस पर सीमेन्ट के पोल गाड़कर, तार फैंसिंग कर अपने खेत में शामिल कर रखा था. यही नहीं एनएच-12 से गौर जमतरा के लिए जाने वाले रास्ते को बंद कर रखा था. इस जमीन को अब प्रशासन ने कब्जा मुक्त करा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details