जबलपुर। नवरात्रि के 9 दिनों में हर कोई चाहता है कि उनके घर माता की कृपा बनी रहे और उनके यहां सब अच्छा हो. इन 9 दिनों में अगर किसी के यहां बच्ची ने जन्म लिया, लोग उन्हें माता का आशीर्वाद मानकर उनकी पूजा करते हैं. नवरात्रि पर जन्म लेने वाली बच्चियों के नाम भी अक्सर देवी मां के नाम पर रखे जाते हैं. जबलपुर संभाग के सबसे बड़े लेडी एल्गिन अस्पताल में दुर्गा नवमी के दिन 12 बच्चियों ने जन्म लिया है, इन बच्चियों के नाम कोई दुर्गा रख रहा है, तो किसी ने वैष्णवी.
मां का स्वरूप इसलिए नाम होगा दुर्गा
कटनी जिले के सिलोड़ी की रहने वाली सावित्री बाई बताती है कि उनकी बहू ने दुर्गा नवमी के दिन बच्ची को जन्म दिया. यह मां का प्रसाद है और माता का ही रूप है इसलिए हम बच्ची का नाम दुर्गा रखेंगे. सावित्री ने बताया कि जिस दिन बच्ची ने जन्म लिया उसी दिन उनकी बहू को नौकरी मिलने की भी खुशखबरी मिली है, उनका मानना है कि मां दुर्गा के स्वरूप के घर में कदम उनके लिए शुभ साबित हुए हैं.
नवरात्रि में बच्चियों को पाकर खुश हुए परिजन
नवरात्रि में बच्चियों को पाकर परिजन गदगद हैं. कई परिजनों का यही कहना है कि नवरात्रि के इन पावन दिनों में मां भगवती ने साक्षात लक्ष्मी दी है, जिसे पाकर दुनिया भर की सारी खुशियां मिल गई हैं. लोगों ने बच्चियों का नाम दुर्गा, गौरी, वैष्णवी और कात्यानी रख दिया है. कुछ लोग बच्चियों के नाम मां दुर्गा के स्वरूपों का नाम रखने के लिए आचार्य और पंडितों से संपर्क कर रहे हैं.
दुर्गा नवमीं को 12 बच्चियों ने लिया जन्म