मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुर्गा नवमी पर अस्पताल में 12 बच्चियों ने लिया जन्म, मां दुर्गा के नामों पर रखा गया बच्चियों का नाम

जबलपुर पर दुर्गा नवमी के दिन सबसे बड़े अस्पताल में 12 बच्चियों ने जन्म लिया. दुर्गा नवमी पर जन्म लेने वाली बच्चियों को परिवार के लोग देवी का स्वरूप या देवी का प्रसाद मान रहे हैं. साथ ही कई लोगों ने बच्चियों के नाम मां दुर्गा के नाम पर भी रख दिए हैं.

दुर्गा नवमी पर अस्पताल में 12 बच्चियों ने लिया जन्म
दुर्गा नवमी पर अस्पताल में 12 बच्चियों ने लिया जन्म

By

Published : Oct 16, 2021, 6:37 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 7:39 PM IST

जबलपुर। नवरात्रि के 9 दिनों में हर कोई चाहता है कि उनके घर माता की कृपा बनी रहे और उनके यहां सब अच्छा हो. इन 9 दिनों में अगर किसी के यहां बच्ची ने जन्म लिया, लोग उन्हें माता का आशीर्वाद मानकर उनकी पूजा करते हैं. नवरात्रि पर जन्म लेने वाली बच्चियों के नाम भी अक्सर देवी मां के नाम पर रखे जाते हैं. जबलपुर संभाग के सबसे बड़े लेडी एल्गिन अस्पताल में दुर्गा नवमी के दिन 12 बच्चियों ने जन्म लिया है, इन बच्चियों के नाम कोई दुर्गा रख रहा है, तो किसी ने वैष्णवी.

मां का स्वरूप इसलिए नाम होगा दुर्गा

कटनी जिले के सिलोड़ी की रहने वाली सावित्री बाई बताती है कि उनकी बहू ने दुर्गा नवमी के दिन बच्ची को जन्म दिया. यह मां का प्रसाद है और माता का ही रूप है इसलिए हम बच्ची का नाम दुर्गा रखेंगे. सावित्री ने बताया कि जिस दिन बच्ची ने जन्म लिया उसी दिन उनकी बहू को नौकरी मिलने की भी खुशखबरी मिली है, उनका मानना है कि मां दुर्गा के स्वरूप के घर में कदम उनके लिए शुभ साबित हुए हैं.

दुर्गा नवमी पर अस्पताल में 12 बच्चियों ने लिया जन्म

नवरात्रि में बच्चियों को पाकर खुश हुए परिजन

नवरात्रि में बच्चियों को पाकर परिजन गदगद हैं. कई परिजनों का यही कहना है कि नवरात्रि के इन पावन दिनों में मां भगवती ने साक्षात लक्ष्मी दी है, जिसे पाकर दुनिया भर की सारी खुशियां मिल गई हैं. लोगों ने बच्चियों का नाम दुर्गा, गौरी, वैष्णवी और कात्यानी रख दिया है. कुछ लोग बच्चियों के नाम मां दुर्गा के स्वरूपों का नाम रखने के लिए आचार्य और पंडितों से संपर्क कर रहे हैं.

दुर्गा नवमीं को 12 बच्चियों ने लिया जन्म

14 अक्टूबर 2021 गुरुवार को लेडी एल्गिन अस्प्ताल में 12 बच्चियों ने जन्म लिया है. सभी बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ है. दुर्गा नवमी के दिन बच्ची को जन्म देने वाली मनीषा कोष्टा कहती है कि 'बच्ची के जन्म लेने से पूरे परिवार बहुत खुशी है. खासकर दुर्गा नवमी के दिन बच्ची के जन्म लेने से परिवार में खुशियों का माहौल है. मनीषा ने अपनी बच्ची का नाम वैष्णवी सोचा है जबकि मनीषा की बहन बच्ची को सिद्धि कहकर बुला रही है.'

श्राप की देवी! दिग्विजय से शिवराज तक कई बन चुके 'साध्वी' के शिकार

लेडी एल्गिन अस्प्ताल में भी खुशी का माहौल

जबलपुर संभाग के सबसे बड़े लेडी एल्गिन अस्प्ताल में इन दिनों खुशियों का माहौल बना हुआ है. दुर्गा नवमी के दिन बच्चियों के जन्म लेने से अस्प्ताल प्रबंधन भी खुश है. लेडी एल्गिन प्रबंधन डॉ. ममता गुप्ता की माने तो दुर्गा नवमी के दिन 12 बच्चियों ने जन्म लिया है और सभी बच्चियां स्वस्थ है.

नवरात्रि के दौरान 800 बच्चियों का जन्म

उत्तर प्रदेश के आगरा में 2016 में नवरात्रि के दौरान 800 बच्चियों ने जन्म लिया था. नवरात्रि पर बेटियों को पाकर परिजनो के चेहरे खिल गए. वहीं इस साल यूपी के अकेले सीतापुर में ही नवरात्रि के दौरान 120 से ज्यादा बच्चियों ने जन्म लिया.

Last Updated : Oct 17, 2021, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details