इंदौर। 7 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) 21 जून को मनाया जाएगा. इस बार योग दिवस 'बी विद योगा- बी एट होम' (Be With Yoga - Be At Home) थीम के साथ आयोजित होगा. वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पिछले साल की तरह ही इस साल भी घर पर ही रहकर विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास किया जायेगा. यानी इस बार भी वर्चुअल माध्यम से योगाभ्यास किया जाएगा.
क्या है प्रोटोकॉल ?
सोमवर यानी 21 जून को मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार विश्व योग दिवस में अपने-अपने घरों में सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा. आयुष विभाग भारत सरकार द्वारा जारी योग प्रोटोकॉल अनुसार-
- सभी विभाग के अधिकारी- कर्मचारी, इंडियन योग एसोसिएशन आदि के सदस्य अपने घर से ही योगाभ्यास करेंगे.
- इसका प्रसारण वेबएक्स एप, यू-ट्यूब, ट्वीटर के माध्यम से किया जाएगा.
- विश्व योग दिवस के दिन सुबह 7 बजे से 7.45 बजे तक आसन और प्राणायाम कर विश्व योग दिवस मनाया जाएगा.
विशेष आयोजन की भी तैयारी
विश्व योग दिवस के अवसर पर सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) की अगुवाई में बच्चों और बड़ों के लिए ऑनलाइन मोड में ही विशेष आयोजन किया जाएगा. जानकारी परक वीडियो शेयर करने को कहा गया है. जिसकी जानकारी और आसन में दम होगा उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. योग से संबंधित वीडियो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के एक दिन पहले यानी 20 जून को अपलोड करने होंगे. कैटेगरी का भी निर्धारण किया गया है.
क्या होगा पैमाना?
- इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों को किसी भी औषधीय पौधे जैसे नीम, तुलसी या गिलोय के बारे में जानकारी देते हुए एक मिनट का वीडियो बनाकर yogaday@jobsplash.in पर भेजना होगा.
- वहीं 18 वर्ष से ज्यादा आयु वाले लोगों को अपना किसी भी योगासन को करते हुए 2 मिनट का वीडियो बनाकर भेजना होगा.
- जिन भी प्रतिभागियों के वीडियो में दम होगा उनको पुरस्कृत किया जाएगा.
- इस प्रतियोगिता में आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर डॉ हिमांशु रॉय (IIM Indore Director Dr Himanshu Roy) जज होंगे.
- जीतने वाले प्रतिभागियों को सांसद की ओर से विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.