इंदौर। शहर में अब लोक परिवहन की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नई पहल शुरू की जा रही है. इसके लिए 100 नए ई-रिक्शा शुरू किए जा रहे हैं. शहर में महिलाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से जल्द ही महिलाओं को ई-रिक्शा दिए जाएंगे.
अब इंदौर में ई-रिक्शा दौड़ाएंगी महिलाएं, मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे प्रोजेक्ट का उद्घाटन - e-rickshaws in Indore
इंदौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहर में ई-रिक्शा चालू किए जा रहे हैं, जिन्हें महिलाएं भी चलाएंगी. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) और नगर निगम मिलकर ये सुविधा शुरू करने जा रहा है.
इसके लिए शहर में ई-रिक्शा चलाने के लिए महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है, यह रिक्शा पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहर में चालू किए गए हैं.ई-रिक्शा को महिलाएं भी दौड़ाती नजर आएंगी. महिलाओं को ई-रिक्शा उपलब्ध कराने के लिए सस्ती दर की किश्त भी तय कर दी गई है, ताकि महिलाएं आसानी से ई-रिक्शा खरीद सकें. रिक्शा ऑनलाइन एप्लीकेशन से भी बुक किए जा सकेंगे. इन रिक्शों को शुरु करने का मेन उद्देश्य लोगों को उनके घरों से नजदीकी बस स्टॉप तक कनेक्टिविटी देने का है. 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे.