मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग का नायाब तरीका, ऑड-ईवन तारीख के मुताबिक घर से निकलेंगे महिला- पुरुष - Male

आगर मालवा जिला कलेक्टर ने सोशल गैदरिंग कम करने के लिए एक नायाब तरीका निकाला है. जिसके तहत ऑड-ईवन तारीख के आधार पर एक दिन महिला और एक दिन पुरुष जरूरत की सामग्री खरीदने घरों से बाहर निकलेंगे.

Women will leave the house on the basis of Odd-Even date
ऑड -ईवन तारीख के आधार पर घर से निकलेंगे महिला -पुरुष

By

Published : Apr 2, 2020, 1:09 PM IST

आगर मालवा। प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के बढते मरीजों की संख्या को देखते हुए, आगर-मालवा के जिला कलेक्टर ने सोशल गैदरिंग कम करने के लिए एक नायाब तरीका निकाला है. जिसके तहत ऑड-ईवन तारीख के आधार पर महिला-पुरुष जरूरत की सामग्री खरीदने घरों से बाहर निकलेंगे.

जिले के कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि लॉकडाउन में आम लोगों को जरूरत की चीजों की उपलब्धता नियमों का पालन करते हुए मिल सके. इसके लिए दूध, फल, सब्जी, किराना सामान और दवाई की दुकानों को निश्चित समय तक खुले रहने की छूट दी गई है. लेकिन इस बीच महिला और पुरुष एक साथ बाजार में निकलने से भीड़ जैसे हालात बन जाते हैं और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन सही तरीके से नहीं कर पाते. जिसे देखते हुए ऑड-ईवन तारीख के आधार लोगों को घरों से निकलने के निर्देश दिए गये है. जिसके तहत एक दिन महिला और एक दिन पुरुष जरूरत की सामग्री खरीदने घरों से बाहर निकलेंगे.

जिला प्रशासन की ये पहल लोगों को भी खूब पसंद आ रही है. ग्रहणी पार्वती ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए, कहा कि 1 दिन महिला और एक दिन पुरुष के बाहर निकलने से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-सथ बाहर भीड़ भी नहीं लगेगी और कोरोना को जड़ से खत्म करने में हम सफल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details