मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला दिवस के मौके पर राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गई - महिला दिवस

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजेंद्र नगर स्टेशन पर महिलाओं ने पूरा कार्यभार संभाला. साथ ही महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

Women operated the station on the occasion of Women's Day in Indore
महिलाओं ने संचालित किया स्टेशन

By

Published : Mar 8, 2020, 11:17 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 11:46 PM IST

इंदौर।महिला दिवस के मौके पर जहां देशभर में राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. वही पश्चिमी रेलवे मंडल भी पीछे नहीं रहा और इंदौर का राजेंद्र नगर स्टेशन को दो दिन के लिए महिलाओं के जिम्मे छोड़ दिया गया.

महिलाओं ने संचालित किया स्टेशन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के अंतर्गत आने वाले स्टेशन राजेंद्र नगर में 7 और 8 मार्च को पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किया गया. इसके तहत रविवार को राजेंद्र नगर स्टेशन पर स्टेशन मास्टर और कंप्यूटर आरक्षण केंद्र, मुख्य आरक्षण के साथ ही आरक्षण पर्यवेक्षक, बुकिंग और पूछताछ केंद्र में महिलाओं ने कार्यभार संभाला.

इस दौरान राजेंद्र नगर स्टेशन पर महिला कर्मचारियों का सम्मान किया गया. इंदौर के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र मकवाना और रतलाम मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत सहित सीनियर सुपरवाइजर ने राजेंद्र नगर स्टेशन पर कार्यरत महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया.

इस मौके पर जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत का कहना है पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर महिला दिवस के अवसर पर राजेंद्र नगर स्टेशन पर शत प्रतिशत महिलाओं कर्मचारियों द्वारा सेवा प्रदान की गई. इसके तहत स्टेशन मास्टर, बुकिंग रिजर्वेशन, टिकट चेकिंग प्वाइंट्स, आरपीएफ और जीआरपी और अन्य महिलाएं कर्मचारियों द्वारा स्टेशन पर अपनी सेवाएं प्रदान की गई.

Last Updated : Mar 8, 2020, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details