इंदौर। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हर कोई अपने स्तर पर काम कर रहा है. पश्चिम रेलवे भी अपने कर्मचारियों और उनके परिवार को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कई कदम उठा रहा है. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख स्टेशनों के कर्मचारियों और उनके परिजनों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई है. वहीं रेलवे ने आवासीय परिसरों को भी सेनिटाइज कराया है.
पश्चिम रेलवे ने करीब 11 हजार कर्मचारियों की कराई स्क्रीनिंग
पश्चिम रेलवे अपने कर्मचारियों और उनके परिवार को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कई कदम उठा रहा है. रतलाम मंडल अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख स्टेशनों के कर्मचारियों और उनके परिजनों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई है.
कर्मचारियों की कराई स्क्रीनिंग
कोरोना वायरस लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते रेलवे अपने कर्मचारियों को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए लगातार कदम उठा रहा है. वहीं वर्तमान में रेलवे के सिर्फ 20 फीसदी कर्मचारियों को ही ड्यूटी पर लगाया गया है.