इंदौर। केरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों एक एडवाइजरी जारी की थी. उस एडवाइजरी के तहत समस्त विभाग अपने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए तमाम व्यवस्था करेंगे, लेकिन इंदौर के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए कोरोना से बचाने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है.
पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के दफ्तर में सरकारी गाइडलाइन को हुआ 'कोरोना'
केरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया है, लेकिन प्रदेश सरकार की एडवाइजरी को दरकिनार कर पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी काम कर रहे हैं.
कोरोना वायरस को लेकर नहीं है पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी में व्यवस्था
ईटीवी भारत ने भी पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय की पड़ताल की तो पता चला कि किस तरह से पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी बिना स्वास्थ का ध्यान रखे काम करने में जुटे हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने मास्क के साथ ही, सैनिटाइजर के अलावा अन्य तरह की गाइडलाइन जारी की है. पर यहां सारी गाइडलाइन धूल फांकती नजर आ रही है.