मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कई इलाकों में पानी की समस्या, नगर निगम पहुंचा रहा टेंकर

इंदौर के कई इलाकों में पानी की समस्या शुरू हो गई है. जिसको लेकर अब निगम की तरफ से लगातार जलापूर्ति की जा रही है. टेंकर के जरिए लोगों तक पानी पहुंचाया जा रहा है.

water crisis in many areas of indore
कई इलाकों में पानी की समस्या

By

Published : May 18, 2021, 9:34 PM IST

इंदौर।गर्मी बढ़ते ही शहर के कई इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. भूजल स्तर गिरने से अब लोग टेंकर के भरोसे हैं. हालांकि नगर निगम की तरफ से लगातार जलापूर्ति की जा रही है. निगम कमिश्नर का कहना है कि शहर में पानी की कमी नहीं होने देंगे.

नगर निगम कर रहा जलापूर्ति

दरअसल अभी भी इंदौर की पूरी शहरी सीमा में नर्मदा की लाइन नहीं डल पाई है. जिसके कारण कई इलाके बोरिंग और कुआ पर निर्भर हैं. लेकिन अब इन इलाकों में भी गर्मी के कारण भूजल स्तर गिरने से परेशानी शुरू हो गई है. इन इलाकों में टेंकर की मांग भी बढ़ गई है. मामले में निगम के अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी निगम पूरा 480 एमएलडी पानी शहर को दे रहा है. जिसके कारण शहर के अधिकांश क्षेत्र की टंकी भर रही है, और जलप्रदाय भी नियमित हो रहा है.

नगर निगम पहुंचा रहा टेंकर

जल के चक्कर में जान से खिलवाड़! पानी के लिए भूले सोशल डिस्टेंसिंग

लेकिन जिन क्षेत्रों में नर्मदा की लाइन नहीं है और जो पूरी तरह ट्यूबेवेल पर निर्भर हैं, उन इलाकों में टेंकर के माध्यम से पानी भेजा जा रहा है, ताकि किसी भी क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए परेशान ना होना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details