इंदौर। देश के संविधान के 70 साल पूरे हो गए हैं. प्रदेश में संविधान दिवस को एक त्योहार के रूप में मनाया गया. पश्चिम रेलवे के इंदौर स्टेशन पर कर्मचारियों अधिकारियों को संविधान की शपथ दिलाई गई.
संविधान दिवस के मौके पर रेलवे कर्मचारियों ने ली सामूहिक शपथ
संविधान दिवस के अवसर पर पश्चिम रेलवे और रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों पर रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों को शपथ दिलाई गई, साथ ही लोगों को संविधान से जुड़े कई पहलुओं से अवगत कराया गया.
रेलवे कर्मचारियों ने ली शपथ
26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा की तरफ से इसे अपनाया गया और 26 नवंबर 1950 को इसे लागू किया गया, यह वजह है कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है, इसे विश्व का सबसे बड़ा संविधान माना जाता है, जिसमें 448 अनुच्छेद 12 अनुसूचियां और 94 संशोधन शामिल हैं, यह हस्तलिखित संविधान है, जिसमें 48 आर्टिकल हैं, इसे तैयार करने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन का वक्त लगा था.