इंदौर। स्वच्छता अभियान में देश भर में पहले पायदान पर मौजूद इंदौर में सफाई बनाए रखने का अभियान चल रहा है. लेकिन कुछ इलाकों में रहवासियों को यह कार्रवाई रास नहीं आ रही है. यही वजह है कि लोग अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान वे निगम अमले से बहस तो कर ही रहे हैं, झड़प भी कर बैठते हैं.
निगम कर्मचारियों से अभद्रता :इंदौर के अग्रसेन चौराहे पर फुटपाथ किनारे लगने वाली दुकानें हटाने जब नगर निगम के कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. कार्रवाई के दौरान स्थानीय दुकानदारों और महिलाओं द्वारा निगम के कर्मचारियों से अभद्रता की गई. नगर निगम के वाहन को घेर कर प्रदर्शन किया गया. हंगामा तेज होने पर पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा.
Jabalpur NSUI Protest: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में NSUI का हंगामा, बम कांड पर जताई नाराजगी
महिलाओं ने किया घेराव :नगर निगम के रिमूवल दस्ते और वाहनों द्वारा नियमित रूप से सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं को पकड़ने और फुटपाथ पर रखे सामान उठाने की कार्रवाई की जाती है. इसी सिलसिले में निगम कर्मचारी मंगलवार सुबह नौलखा क्षेत्र में अग्रसेन चौराहे के पास गायों को चारा खिलाने के लिए फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई करने पहुंचे. इस अमले को वहां दुकान लगाने वाले परिवारों की महिलाओं ने घेर लिया. उनको कार्रवाई करने से रोका गया. कर्मचारी नहीं रुके तो उनके साथ हाथापाई की गई.
Valentine Day 2023: मध्य प्रदेश के सागर में शिवसैनिकों ने काटा हंगामा, अपनी संस्कृति को बचाने के लिए कही ये बात
आश्वासन के बाद रुका हंगामा :हंगामे के दौरान पुरुष दुकानदार तो पीछे रहे जबकि महिलाएं निगम के वाहन के सामने बैठ गईं. वे नारेबाजी करने लगीं. हालात बिगड़ते देखकर निगम अमले ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस वहां पहुंची लेकिन निगम कर्मचारियों की मदद करने की बजाय मूकदर्शक बनी रही. दुकानदारों की मांग थी कि उन्हें व्यापार करने के लिए कहीं और जगह दी जाए. निगम अधिकारियों द्वारा इससे संबंधित आश्वासन मिलने के बाद ही हंगामा खत्म हो सका.