मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

12,229 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, फिर मिले 198 नए मरीज

इंदौर में बीते रोज गुरूवार को फिर संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 200 के करीब पहुंच गया, यहां 198 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 32 मरीज रिपीट पॉजिटिव मिले.

indore Update of corona
मध्यप्रदेश कोविड ट्रेकर

By

Published : Aug 28, 2020, 1:43 AM IST

इंदौर। इंदौर में गुरूवार को कोरोना संक्रमण फिर 200 के करीब पहुंचा, गुरुवार को जांच के बाद 198 नए पॉजिटिव और 32 रिपीट पॉजिटिव मिले हैं. इसे मिलाकर कुल पॉजिटिव 12 हजार 229 हो चुके हैं, जबकि आज शहर में चार लोगों की मौत के बाद इंदौर में कुल मृतकों की संख्या 379 हो गई है.

कोरोना अपडेट्स

दरअसल, इंदौर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. आज 2 हजार 783 सैपल की जांच में 198 पॉजिटिव व 2551 निगेटिव मिले. प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक कुल 2 लाख 5 हजार 15 की जांच की जा चुकी है. बीते रोज गुरूवार को 1 हजार 764 सैंपल लिए गए, जिनकी अब जांच होगी वहीं, गुजरे दिन 120 मरीज और डिस्चार्ज होकर घर गए. अब तक इंदौर में स्वस्थ्य होकर अस्पताल से कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 8 हजार 610 हो चुकी है, वहीं इंदौर में एक्टिव मरीज की संख्या 3 हजार 240 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details