मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र राजनीति पर मीडिया के सवालों से बचते नजर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

इंदौर पहुंचे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. नितिन गडकरी से जब महाराष्ट्र की राजनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होनें कुछ भी बोलने से इंकार तक दिया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

By

Published : Nov 24, 2019, 2:44 AM IST

Updated : Nov 24, 2019, 3:56 AM IST

इंदौर। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बाद बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए एकाएक बाजी पलट दी और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. शनिवार सुबह मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ले ली और एनसपी के नेता अजित कुमार ने बतौर डिप्टी सीएम शपथ ले ली. जब इस मामले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सवाल करने की कोशिश की गई तो वह मीडिया से बचते नजर आए.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी


दरअसल केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इंदौर के राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन में आयोजित डालमिया परिवार के एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. विवाह समारोह में जाने के पूर्व जब उनसे चर्चा करने का प्रयास किया गया तो वह मीडिया से बचते रहे. साथ ही महाराष्ट्र घटनाक्रम पर चर्चा ना करने की कोशिश के चलते वे सिर्फ नमस्ते करके अपने वाहन में बैठकर विवाह समारोह की ओर रवाना हो गए.

Last Updated : Nov 24, 2019, 3:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details