इंदौर। बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने एक बार फिर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे की शादी में शामिल होने इंदौर पहुंची थी, जहां वे नवदंपति को आशीर्वाद देने के बाद मीडिया से मुखातिब हुईं और कमलनाथ सरकार के परफॉर्मेंस को जीरो नंबर दिया.
उमा भारती फिर लड़ेंगी चुनाव, कमलनाथ सरकार के परफॉर्मेंस को दीं जीरो नंबर
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे की शादी में शामिल होने इंदौर पहुंची प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कमलनाथ सरकार के परफॉर्मेंस को जीरो नंबर दिया.
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है, इससे जीवन में धन्यता का बोध होता है. देश के आर्थिक संकट को लेकर उमा भारती को कहना था कि आज ही आर्थिक मंदी के बावजूद भारत को 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बताया गया है. इससे सभी लोगों के मुंह बंद हो जाने चाहिए.
शाहीन बाग मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है, जबकि काशी महाकाल एक्सप्रेस में महाकाल के लिए सीट रिजर्व करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में भी राम लला थाना और अन्य धार्मिक स्थान है. इससे सांप्रदायिकता का कोई भाव नहीं होता है. उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गी से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं, इसलिए उनके पुत्र को आशीर्वाद देने पहुंची हैं.