इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां 2 सफाई कर्मचारियों की तब दम घुटने से मौत हो गई जब वह घर में बने कुएं की सफाई कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मजदूरों को कुएं से निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन तब तक दोनों मजदूरों की मौत हो चुकी थी.
कुएं की सफाई करने उतरे दो लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
कुएं में सफाई करने उतरे दो कर्मचारियों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत
दरअसल, इंद्रपुरी कॉलोनी में रहने वाले अमरलाल के घर पर सालों पुराना कुआं मौजूद था. उसी कुएं की सफाई करने के लिए उन्होंने बालदा कॉलोनी में रहने वाले राजू और रितेश को बुलाया था. कुआं काफी सालों से बंद था जिसके कारण उसमें गैस भर गई थी. जैसे ही दोनों कर्मचारी कुएं की सफाई करने के लिए नीचे उतरे तो दोनों का दम घुटने लगा. जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही घर के मालिक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस व अन्य विभाग की टीम पहुंची और घायल अवस्था में कर्मचारियों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं इस पूरी प्रक्रिया में काफी देर होने के कारण दोनों मजदूरों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो चुकी थी.
मुरैना: फीस मांगी तो,कोचिंग संचालक को किया किडनैप
पहले भी हो चुके है इस तरह के घटनाक्रम
इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं, दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम भी करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद संभवत मकान मालिक के ऊपर कारवाई भी पुलिस के द्वारा की जा सकती है.