निर्माणाधीन इमारत का गिरा मचान, दो मजदूरों को दमकल कर्मियों ने किया रेस्क्यू
इंदौर शहर के सराफा थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का मचान अचानक गिर गया, दूसरी मंजिल पर दो मजदूर काम कर रहे थे, जो वहीं फंस गए. जिन्हें पुलिस और दमकल की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला.
मचान गिरने से दो मजदूर फंसे, रेस्क्यू कर नीचे उतारा
इंदौर। शहर के सराफा थाना क्षेत्र के नलिया बाखल में एक निर्माणधीन बिल्डिंग का मचान गिर गया, मचान गिरने के कारण बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर काम करने वाले दो मजदूर उसकी चपेट में आ गए, जिन्हें रेस्क्यू कर नीचे उतारा गया. फिलहाल घटना सामने आने के बाद, इंदौर नगर निगम, दमकल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद रेस्क्यू कर दोनों मजदूरों की जान बचा ली गई है.