मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो बाइकों की जोरदार टक्कर, तीन की मौत,एक घायल - मुरैना

मुरैना में तेज रफ्तार दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई, जिससे बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Morena accident
दो बाइकों की जोरदार टक्कर

By

Published : Feb 10, 2021, 9:39 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 9:53 AM IST

मुरैना। जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के सबलगढ़ मुरैना रोड पर बीती रात को तेज रफ्तार दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिससे बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीन की मौत,एक घायल
  • दो बाइकों की टक्कर में तीन की मौत, एक घायल

आपको बता दें कि जौरा तहसील के डमेंजर गांव निवासी रीना जाटव सबलगढ़ के कटघर गांव में अपने मायके में आई हुई थी, मंगलवार को रीना जाटव का भतीजा प्रदीप जाटव उसे लेने पहुंचा, देर शाम को प्रदीप के साथ बाइक पर रीना अपने 4 साल के बेटे आयुष को लेकर सबलगढ़ कटघर गांव से अपने ससुराल डमेंजर के लिए निकली, बाइक जब सबलगढ़ और कैलारस के बीच एमएस रोड स्थित राजपुरा गांव के मोड़ के पास पहुंची, तभी तेज़ रफ़्तार में आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई, दोनों बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि रीना जाटव उसके 4 वर्षीय बेटे और भतीजे प्रदीप जाटव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार सबलगढ़ के डोंगरपुर गांव निवासी अरविंद जादौन गंभीर रूप में घायल हो गया, घायल ने बताया कि वो ग्वालियर से लौट कर अपने गांव वापस जा रहा था.

  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

आमने सामने हुई दो बाइकों की भिड़ंत हादसे की सूचना मिलते ही कैलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और सबसे पहले गंभीर घायल अरविंद को इलाज के लिए कैलारस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अरविंद की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, वहीं पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस पहुंचाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details