मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिन भर चरखा चलाकर दी गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि - इंदौर कस्तूरबाग्राम राष्ट्रीय स्मारक

इंदौर के कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक के कर्मचारियों ने दिन भर चरखा चलाकर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी, कस्तूरबा ग्राम के विभिन्न केंद्रों की छात्राएं एवं शिक्षिकाएं बारी-बारी से पहुंची और सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक गांधीजी की याद में चरखा चलाया.

indore news
कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक में बापू को श्रद्धांजलि

By

Published : Jan 30, 2020, 5:49 PM IST

इंदौर। महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश बापू को याद कर रहा है, इंदौर के कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक के कर्मचारियों ने चरखा चलाकर बापू को श्रद्धांजलि दी गई, बापू की यादों को सहेजे कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक इसलिए भी खास है क्योंकि इसका निर्माण खुद महात्मा गांधी ने कस्तूरबा गांधी की याद में कराया था. इस स्मारक में गांधीजी की यादें आज भी मौजूद हैं. जहां महिला स्वावलंबन की दिशा में सामाजिक गतिविधियां संचालित होती हैं. यहां रहने वाली छात्राएं और महिलाएं स्वरोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, जहां आज भी चरखे पर सूत की कताई होती है.

कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक में बापू को श्रद्धांजलि

कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक में वस्त्र निर्माण के प्रभारी आलोक कुमार कहते हैं कि बापू का सपना था कि सूत के कपड़े पूरे देश में अपनाया जाये, इसलिए हम उनके सपनों को पूरा करने में लगे हैं. यहां से तैयार सूत का कपड़ा देश के अलग-अलग हिस्सों में जाता है, बापू की पुण्यतिथि पर कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक के सभी कर्मचारियों ने दिन भर चरखा चलाकर उन्हें अनोखी श्रृद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details