मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोचिंग नहीं जाना, मुंबई जाऊंगी: लड़कियों ने ये क्या किया ?

इंदौर की रहने वाली तीन नाबालिग अपने घरवालों से नाराज होकर घर से भाग गईं. देर तक जब वह नहीं लौटीं तो परिजनों ने पुलिस को शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने तीनों को रेलवे स्टेशन से ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया.

By

Published : Mar 22, 2021, 11:55 AM IST

Hiranagar Police Station
हीरानगर पुलिस थाना

इंदौर। इंदौर की रहने वाली तीन नाबालिग किशोरियां अपने घर से कोचिंग क्लास जाने का कहकर निकली थीं. जब देर तक घर नहीं पहुंची, तो उनके परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी. उन्हें ढूंढने के लिए पुलिस ने टीमें बनाकर अलग-अलग जगह पर तीनों की खोजबीन शुरू की . इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तीनों नाबालिग रेलवे स्टेशन पर बैठी हुई हैं.वे मुंबई जाने की कोशिश में थीं . इसी सूचना पर पुलिस की एक टीम रेलवे स्टेशन पहुंची और तीनों लड़कियों को पकड़कर परिजनों को सौंप दिया.

परिजनों से नाराजगी के चलते उठाया कदम
पुलिस ने नाबालिगों से जब पूछताछ की तो उन्होंने परिजनों से नाराजगी की बात कही. नाबालिगों का कहना था कि परिजन रोजाना कोचिंग जाने का कहते थे और इन्हीं सब बातों से नाराज होकर वह कुछ दिनों के लिए मुंबई जाने की योजना बना रही थी और तीनों सहेलियों ने आपस में तय किया था कि वह यहां से सबसे पहले खंडवा जाएंगी फिर वहां से ट्रेन पकड़कर मुंबई रवाना हो जाएंगी. कुछ दिन वहां पर बिताने के बाद वापस इंदौर आने की बात भी कही जा रही है.

ये भी पढ़ें:शर्मनाक: चॉकलेट के बहाने मामा ने की भांजी के साथ रेप की कोशिश

नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट जैसे ही थाने पर पहुंची पुलिस के आला अधिकारी अलर्ट हुए और उन्होंने कुछ ही घंटों में नाबालिगों को रेलवे स्टेशन से सही सलामत बरामद करके उनके परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस को आशंका थी कि कहीं उनके साथ किसी तरह की कोई गलत हरकत न हो जाए क्योंकि इंदौर में आए दिन महिला और युवतियों के साथ विभिन्न तरह की घटनाएं सामने आ रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details