मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के कारण लॉकडाउन आगे बढ़ने से मजदूर परेशान, नहीं मिल रहा खाना

देशभर में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण लॉकडाउन भी बढ़ा दिया गया है जिसके कारण अब दूसरे राज्यों में मजदूरी करने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी खड़ा हो गया है.

By

Published : May 10, 2020, 3:55 PM IST

Thousands of laborers going through trouble
मुसीबत के दौर से गुजर रहे हजारों मजदूर

इंदौर।देशभर में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण लॉकडाउन भी आगे किया गया, इसका असर अब दिखने लगा है हजारों लोगों की रोजी-रोटी और रोजगार छिन गया है जिसके चलते लोग महानगरों से अपनी गृहस्थी समेटकर अपने गांव की तरफ कूच कर रहे हैं.

दरअसल देशभर के महानगरों में जो मजदूर और गरीब मध्यम वर्ग के लोग रोजगार से लगे हुए थे. वे अपने-अपने काम धंधे बंद होने के बाद भुखमरी के दौर में अब अपने घरों की ओर लौटने को मजबूर हैं. इनमें बड़ी संख्या में लोग पैदल साइकिल और जिसे जो साधन मिल रहा है वह उसी में घर पहुंचने की हर संभव कोशिश में जुटा है. इस दौरान कई परिवार ऐसे हैं जिनकी गृहस्थी संकट के इस दौर में छोटे-छोटे वाहनों में सिमट गई है.

महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर जा रहे हैं. इन लोगों को अब तक ना तो किसी सरकार की कोई मदद मिली ना ही जिम्मेदारों का भरोसा. लिहाजा मजबूरी और भूख से परेशान होकर ये हजारों मजदूर और गरीब लोग अब सड़कों पर सरकारों और जिम्मेदारों को कोसते नजर आ रहे हैं. ये हाल सिर्फ यहीं का नहीं है बल्कि ये नजारा देश के हर हिस्सों में देखने मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details