इंद्रौर। लसुडिया थाना पुलिस ने तीन चोरों पर शिकंजा कसा है, जो सूने मकान को देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने छह लाख रुपये का सामान भी जब्त किया है. पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी महिलाओं को भी साथ में खते थे ताकि वाहन चेकिंग के दौरान आसानी से निकला जा सके.
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर पुलिस के शिकंजे में , गिरोह में एक महिला चोर भी शामिल
लंबे समय से इंद्रौर पुलिस को यह जानकारी मिल रही थी कि रात के दौरान कई इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले कुछ लोग घूम रहे हैं. इसी को देखते हुए लसुडिया पुलिस ने सर्चिंग अभियान चला कर तीन नकबजनों को पकड़ा.
पुलिस को क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद लसूड़िया पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोका जिसमें दो युवक और एक महिला सवार थे. जब तीनों लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने क्षेत्र में चोरी की वारदातों को करना कबूला, वही पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने क्षेत्र में कहां-कहां चोरी की वारदातों को अंजाम दिया और कितना माल लूटा इसके बारे में जानकारी जुटाई.
पकड़े गए आरोपियों के नाम अनीश काला , युसूफ खान वही महिला का नाम अलका है आरोपी ने महिलाओं को इसलिए रखा था कि वाहन चेकिंग के दौरान आसानी से निकला जा सके लेकिन पुलिस ने उनको पकड़ कर जांच शुरू कर दी है पकड़े गए आरोपियों के पास से छह लाख से अधिक का सामान भी जब्त किया है.