मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर काजी के घर के बाहर हुए चोरी, CCTV में कैद चोर - इंदौर न्यूज

इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले शहर काजी के घर के बाहर महिला चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ये पूरी वारदात वहां लगे CCTV में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Theft outside the city Kazi house
CCTV में कैद चोर

By

Published : Feb 28, 2021, 2:28 PM IST

इंदौर। शहर काजी के घर के पास के मकानों में दो युवक और एक युवती ने कचरा बीनने के बहाने घर की रेकी की. इसके बाद सूने घरों के निचे रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया. आरोपी युवक-युवती पहले घरों की रेकी करते रहे फिर वहां रखे सामान और पानी की मोटर को अपने झोले में भरकर भाग निकले. ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है, जिसमें दो युवक और एक युवती घरो के अंदर जाकर रेकी करने के बाद सामान को झोले में भरते दिखाई दे रहे हैं. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने इन चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

CCTV में कैद चोर

एटीएम तोड़ चोरी के फिराक में थे चोर, अचानाक आ गई पुलिस फिर...

दिन दहाड़े दिया चोरी की घटना को अंजाम

मल्हारगंज थाना क्षेत्र के नार्थ राजमोहल्ले के रहवासी पिछले कुछ दिनों से चोरों से परेशान हैं. चोरी करने वाले दो युवक और एक युवती कचरा बीनने के लिए अपने हाथो में झोले लेकर निकलते हैं और कॉलोनी के हर घर में वह पहले झांकते हैं. फिर एक युवक निचे रखे सामान को लेकर बाहर आता है. और सामान को झोले में भरता है, फिर और तीनों वहां से भाग निकल जाते हैं. अब तक इस कॉलोनी से पानी की मोटर और अन्य सामान चोरी हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details