इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में, जहां रहने वाली युवती के फ्लैट को चोरों ने निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना से संबंधित कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
CCTV में कैद वारदात
घटना इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है. भंवरकुआं थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी में खरगोन की रहने वाली युवती श्वेता अन्य दो युवतियों के साथ में फ्लैट में रहती है. जब युवता बाथरूम में थी उसी दौरान चोरों ने चोरी को अंजाम दिया और रूम में रखे 15 हजार रुपये, मोबाइल व अन्य सामान चुरा कर फरार हो गए. इस पर जब युवती बाहर आयी और देखा तो रूम में रखे मोबाइल व पैसे गायब थे. इसके बाद उसने पूरी घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने साथियों और पुलिस को दी. जिस पर भंवरकुआं पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें एक महिला अपने दो बच्चों के साथ में प्लैट की सीढ़ियां चढ़ते हुए नजर आ रही है वहीं यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि सीसीटीवी में कैद महिला ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.