मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एरोड्रम थाना क्षेत्र में चोरी की दो वारदात, हजारों रूपए लेकर चोर हुए फरार - इंदौर में चोरी

इंदौर में दो जगह से चोरी की वारदात सामने आई है. जहां पर चोरों ने एरोड्रम थाना क्षेत्र में बने एक मंदिर और एक घर में बने अगरबत्ती के कारखाने को अपना निशाना बनाया है. दोनों ही जगहों से चोर हजारों रूपये लेकर फरार हो गए हैं.

Broken wall of temple
मंदिर की टूटी दीवार

By

Published : Jun 27, 2020, 4:02 PM IST

इंदौर। अनलॉक होते ही इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात सामने आ रही हैं. एक बार फिर यहां दो वारदात सामने आई हैं. शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा रोड पर यहां बने एक मंदिर और एक घर को चोरों ने निशाना बनाया है. मंदिर में रखे हजारों रूपए लेकर चोर फरार हो गए हैं.

एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा रोड पर एक हनुमान मंदिर और एक घर को चोरों ने निशाना बनाया और दोनों जगह से हजारों रूपए का सामान के साथ ही नकद रूपए लेकर फरार हो गए. हनुमान मंदिर में चोरों ने काफी शातिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मंदिर की दीवार को तोड़कर चोरों ने मंदिर के अंदर प्रवेश किया. मंदिर से दान पेटी चुराकर फरार हो गए. मंदिर के पुजारी सुबह जब मंदिर पर पहुंचे तो देखा कि दान पेटी गायब है. जिसके बाद उन्होंने क्षेत्रवासियों को इस पूरे मामले की जानकारी दी और मामले की शिकायत की.

दूसरी वारदात में चोरों ने हनुमान मंदिर के ठीक सामने एक घर में मौजूद अगरबत्ती कारखाने पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यहां पर चोरों ने सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और एक पानी के टब में डाल दिया.

फैक्ट्री में रखा दानपात्र और तिजोरी में रखा नकद रूपए और अन्य सामान चुराकर चोर फरार हो गए. फिलहाल घटना के बाद क्षेत्रीय रहवासियों में काफी आक्रोश है और उन्होंने पुलिस की रात्रि गश्त पर कई तरह के सवाल भी खड़े किए हैं. पुलिस ने रहवासियों की शिकायत पर आवेदन ले लिया है. अब देखना होगा कि पुलिस आवेदन पर कार्रवाई कब करती है.

पुलिस लॉकडाउन होते ही कई तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है, लेकिन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही हैं. वहीं बढ़ते अपराध के ग्राफ को देखते हुए पुलिस चोरी के मामलों में आवेदक से आवेदन ले लेती है और कार्रवाई एक-दो दिन बाद करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details