इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में लगातार पहुंचने वाले सैलानियों को नए जानवरों से रूबरू होने का मौका मिले, इसके लिए प्राणी संग्रहालय प्रबंधन लगातार कवायद कर रहे हैं. इसी के चलते कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में अब यहां पहुंचने वाले सैलानियों को नए ऑस्ट्रीच के जोड़े देखने को मिलेंगे. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यह ऑस्ट्रीच का जोड़ा रांची जू से लाया गया है.
दुनिया का सबसे बड़े पक्षी है ऑस्ट्रीच
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में रांची जू से एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यह ऑस्ट्रीच का जोड़ा लाया गया है. सामान्य बोलचाल की भाषा में इसे शुतुरमुर्ग कहा जाता है. यह दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी होता है. इसे पक्षियों की प्रजातियों में शामिल किया गया है. लगातार भारत के अलग-अलग प्राणी संग्रहालय में एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जानवरों का आदान-प्रदान किया जा रहा है, जिसके तहत एक प्राणी संग्रहालय से दूसरे प्राणी संग्रहालय में जिन जानवरों की आवश्यकता है. उन्हें नियमों के आधार पर एक्सचेंज किया जाता है.इंदौर के कमला नेहरू की प्रक्रिया करीब 10 महीने पहले शुरू की गई थी. 10 महीने बाद यह ऑसट्रीच का जोड़ा गुरुवार इंदौर कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में लाया गया.