मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस शहर में है महिलाओं का राज, एडमिनिस्ट्रेशन से लेकर राजनीति तक, हर क्षेत्र में बनाया अपना मुकाम - महिला दिवस

मध्यप्रदेश के महू शहर में सरपंच से लेकर सांसद तक महिलाएं हैं. यहां की महिलाएं एडमिनिस्ट्रेशन से लेकर राजनीति हर फील्ड में नाम कमा रही हैं.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

By

Published : Mar 8, 2019, 1:59 PM IST

इंदौर। इंदौर का महू मध्यप्रदेश का ऐसा शहर है, जहां महिलाएं अपने कुशल नेतृत्व से हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही हैं. यहां की महिलाएं एडमिनिस्ट्रेशन से लेकर राजनीति हर फील्ड में नाम कमा रही हैं. सरपंच से लेकर सांसद तक महिलाएं हैं. महू शहर को वैसे तो सेना के हेडक्वार्टर के रूप में जाना जाता है. लेकिन अब ये महिलाओं नेतृत्व वाला शहर ये बन गया है.

महू का पूरा नाम मिलिट्री हेड क्वार्टर ऑफ वार है. यहां अधिकांश जिम्मेदार पदों पर महिलाएं पदस्थ हैं और अपने कुशल नेतृत्व से कार्यों का संचालन कर रही हैं. महू वैसे तो ग्रामीण परिवेश वाला शहर है, लेकिन यहां अधिकांश पंचायतों में सरपंच महिलाएं हैं. यहां की सबसे बड़ी नगर पंचायत महू गांव में अध्यक्ष भी महिला है. वहीं कैंटोनमेंट बोर्ड छावनी परिषद की सीईओ, जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक और सांसद भी महिलाएं हैं.

नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा शुक्ला का कहना है कि महिलाओं को जब-जब आगे बढ़ने का मौका मिला है, उन्होंने तब-तब सफलता के शिखर को छुआ है. बड़े सरकारी पदों पर पोस्टेड महिलाएं और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि महिलाएं हमेशा अपने कार्य के प्रति सजग रहती है. चाहे वह परिवार हो या समाज या फिर जॉब.

ABOUT THE AUTHOR

...view details