मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

T-20 मैचः होलकर स्टेडियम पहुंचे भारत-श्रीलंका के खिलाड़ी, थोड़ी देर में होंगे आमने-सामने - इंदौर न्यूज

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले T-20 मैच के लिए टीम इंडिया और टीम श्रीलंका होलकर स्टेडियम पहुंच चुकी हैं, वहीं स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भीड़ लगी रही.

teams reaches stadium
T-20 मैच के लिए टीमें पहुंची स्टेडियम

By

Published : Jan 7, 2020, 6:11 PM IST

इंदौर। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले T-20 मैच के लिए दोनों टीमें इंदौर के होलकर स्टेडियम पहुंच चुकी हैं, इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक भी होलकर स्टेडियम के बाहर मौजूद रहे.

T-20 मैच के लिए टीमें पहुंची स्टेडियम
इंदौर के रेडिसन होटल से दोनों टीमों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्टेडियम तक ले जाया गया. स्टेडियम में पहले श्रीलंका की टीम ने प्रवेश किया, जिसके बाद टीम इंडिया स्टेडियम में पहुंची. इस दौरान स्टेडियम के आसपास के इलाके को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया था.
मैच के दौरान स्टेडियम और उसके आसपास की सड़कों पर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम के बाहर जाम की स्थिति निर्मित न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा.
शाम सात बजे से भारत-श्रीलंका के बीच टी-20 मुकाबला होना है, इस सीरीज का ये दूसरा मैच है, जबकि पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details