इंदौर। कोरोना महामारी के चलते प्रदेशभर में स्कूल बंद हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्कूली शिक्षा विभाग लगातार कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में स्कूल शिक्षा विभाग ने नवाचार शुरू करते हुए 'हमारा घर हमारा विद्यालय' योजना की शुरुआत की गई है. जिसमें शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों को शिक्षा संबंधी जानकारियां दी जा रही है.
हमारा घर हमारा विद्यालय: घर पहुंचकर छात्रों को शिक्षा संबंधी जानकारी दे रहे शिक्षक - Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Yojana mp
प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए 'हमारा घर हमारा विद्यालय' योजना का शुभारंभ किया है.
घर पहुंचकर छात्रों को शिक्षा संबंधी जानकारी दे रहे शिक्षक
इस योजना के तहत शिक्षकों को काम करने के लिए टाइम टेबल भी जारी किया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र भवानी ने बताया कि यह योजना पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए चलाई जा रही है. इसके तहत शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों से संपर्क कर रहे हैं.
बच्चों की शिक्षा संबंधित स्थिति का अवलोकन किया जा रहा है. साथ ही शिक्षा संबंधित सामग्री बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही है. ताकि बच्चे घर बैठे ही अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से पूरी कर सके.
Last Updated : Aug 27, 2020, 1:57 PM IST