इंदौर। कैलाश विजयवर्गीय के सुमित्रा महाजन को लेकर दिए गए बयान से जहां सियासत गरमा गई है. वहीं इस पर ताई ने बहुत ही सहज और सरल प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय सही कह रहे हैं. उन्होंने संघर्ष किया है, मैंने नहीं.
बीजेपी महासचिव के बयान बोलीं सुमित्रा महाजन, कहा- कैलाश ने संघर्ष किया, मैंने नहीं - indore
कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा है कि युवा अपने तरीके से संघर्ष करते हैं, और मां अपने तरीके से संघर्ष करती है.
ताई ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल के प्रभारी रहते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने संघर्ष किया है. वो युवा हैं, युवा अपने तरीके से काम करते हैं और मां अपने तरीके से संघर्ष करती है. दरअसल कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया था, कि ताई राजनीति में उनके बाद आईं हैं. ताई ने जब राजनीतिक यात्रा शुरू की, तब से उन्होंने संघर्ष का दौर नहीं देखा.
सुमित्रा महाजन मोदी का दिल्ली दरबार छोड़कर इंदौर वापिस आ गई हैं, जहां एयरपोर्ट पर कई कार्यकर्ता ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा स्पीकर के पद को छोड़ने पर कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली थी, उसे बखूबी निभा के वापिस सौंप दिया है. उन्हें जो घड़ा सौंपा गया था, उन्होंने उस घड़े को साफ-सुथरे पानी के साथ वापिस किया है.