इंदौर। जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में तेजी से फैल रहे इस जानेलेवा वायरस से बचाने के लिए प्रशासन कई तरह के जतन कर रहा है. डॉक्टर्स अस्पताल में जंग लड़ रहे हैं, पुलिसकर्मी सड़क पर सुनिश्चित करने में लगे हैं कि लोग लॉकडाउन का अक्षरशः पालन करें. ऐसे में पुलिसकर्मी अपनों से दूर रहकर 15 घंटे तक ड्यूटी कर रहे हैं.
कोरोना वॉरियर SI कल्पना चौहान से पूछता है मासूम, मां- घर कब आओगी
लॉकडाउन के दौरान कोरोना वॉरियर्स की ऐसी मार्मिक तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें कोरोना वारियर्स परिवार से ज्यादा अपने फर्ज को तरजीह देते दिख रहे हैं, सब इंस्पेक्टर कल्पना चौहान भी परिवार से दूर रहकर ड्यूटी कर रही है, ऐसे में उनका बेटा बार-बार पूछता है, मां घर कब आओगी.
लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों की कई ऐसी तस्वीर सामने आयी है, जो मन को बैचन कर देती है. एक ऐसी ही तस्वीर इंदौर से आई है कल्पना चौहान की. कल्पना एरोड्रम थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं. कल्पना चौहान अपने परिवार से दूर रहकर ड्यूटी कर रही हैं, उनका एक चार साल का बेटा है. ड्यूटी के चलते वो अपने परिवार और बेटे से नहीं मिल पा रही है.
जब उनके बेटे को मां की याद आती है तो कल्पना घर के बाहर से ही उससे बात कर वापस थाने चली जाती हैं, उनका बेटा अपनी मां से पूछता है कि आप वापस घर कब आएंगी तो कल्पना उसको समझाती हैं कि वो जल्द वापस घर लौट आएंगी. फिलहाल सब इंस्पेक्टर के पति और उनकी सास बेटे की देखभाल कर रही हैं, इंदौर में सोमवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद इंदौर में संक्रमितों की कुल संख्या 897 हो गई है.