मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV: परीक्षा और जनरल प्रमोशन को लेकर छात्र परेशान, अब तक नहीं आए स्पष्ट आदेश - DAVV

राज्य शासन द्वारा दिए जाने वाले जनरल प्रमोशन और स्थगित की गई परीक्षाओं को लेकर वर्तमान में छात्र लगातार परेशान हो रहे हैं. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अशेष तिवारी ने कहा है कि, अगले सप्ताह तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, जिसे छात्रों को बता दिया जाएगा.

Devi Ahilya University
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

By

Published : Jul 3, 2020, 2:19 PM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के चलते शिक्षा सत्र पर काफी प्रभाव पड़ा है. छात्रों को कोरोना महामारी के बाद काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश की वर्तमान स्थिति और छात्रों की परेशानियों को देखते हुए राज्य शासन द्वारा एक ओर जहां प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की बात कही गई है, वहीं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.

DAVV में जनरल प्रमोशन को लेकर छात्र परेशान

राज्य शासन द्वारा दिए जाने वाले जनरल प्रमोशन और स्थगित की गई परीक्षाओं को लेकर वर्तमान में छात्र लगातार परेशान हो रहे हैं. स्पष्ट जानकारी नहीं होने के चलते छात्र लगातार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहुंचकर जानकारी एकत्र करने में जुटे हुए हैं. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार प्रतिदिन करीब 50 से अधिक छात्र विश्वविद्यालय पहुंचकर केवल परीक्षा व जनरल प्रमोशन की जानकारी ले रहे हैं.

हालांकि वर्तमान में अब तक राज्य शासन द्वारा जनरल प्रमोशन और परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. सरकार के निर्देशों के बाद ही छात्रों को स्पष्ट जानकारी दिए जाने की बात विश्वविद्यालय द्वारा कही जा रही है. डॉक्टर अशेष तिवारी के अनुसार अगले सप्ताह तक जनरल प्रमोशन और परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, जिसे छात्रों को बता दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details