इंदौर। शहर में अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शहर में ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जो पूरी तरह से फर्जी हैं और पुलिस इस पूरे मामले में बारीकी से जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर रही है. बता दें पिछले दिनों इंदौर के चंदन नगर और बेटमा में दो शिकायतकर्ता ने फर्जी शिकायत दर्ज करवाई. जब पुलिस ने शिकायतों की बारीकी से जांच की तो मामला पैसों से या संबंधित शख्स को फंसाने का निकला. पुलिस ने फरियादी के खिलाफ ही मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.
फर्जी मामलों की संख्या में हुआ इजाफा, फर्जी FIR करने वालों के खिलाफ सख्ती से हो रही कार्रवाई - अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी
जिले में लगातार फर्जी मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी बारीकी से जांच करने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर रही है. एक पक्ष दूसरे को फंसाने के लिए मामला दर्ज करवा देते हैं, जांच में पुलिस का वक्त खराब होता है. पुलिस अब ऐसे मामलों पर ज्यादा ध्यान दे रही है.
पिछले कुछ दिनों से लगातार इंदौर में इस तरह के फर्जी मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है. सामान्य तौर पर ऐसे मामले लेनदेन या लोगों की आपसी रंजिश के हैं. जिसको भुनाने के लिए फर्जी रिपोर्ट करवाई जाती है. जल्दबाजी में पुलिस भी दूसरे पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लेती है. जब पूरे मामले में पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल करती है, तो सच सामने आ जाता है और दूसरे पक्ष को फंसाने वाले फरियादी के खिलाफ ही मामला दर्ज हो जाता है.
बढ़ते फर्जी FIR के मामलों में पुलिस भी काफी बारीकी से जांच कर रही है. बता दें कि पुलिस बारीकी से जांचकर मामला दर्ज कर रही है, कई बार जल्दबाजी में पुलिस भी फर्जी मामला दर्ज कर बेकसूर को आरोपी बना देती है.