इंदौर| दूसरे शहरों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इंदौर में स्थानीय प्रशासन ने नई कवायद शुरू करने जा रही है. शहर में बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने योजना तैयार की है. जिसके अंतर्गत एक दिन नो व्हीकल घोषित करने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं, लेकिन इसके लिए सबसे पहले प्रशासन ने शहर की आम जनता से उसकी राय जाननी शुरू की है.
इंदौर प्रशासन एक दिन 'नो व्हीकल डे' मनाने की प्लानिंग कर रहा है. इस योजना को शुरु करने के पहले प्रशासन शहर के बुद्धिजीवी और जनप्रतिनिधियों सहित अन्य सामाजिक संगठनों से चर्चा करने जा रहा है. जिसके बाद इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा. शुरुआती दौर में चार पहिया वाहन पर ही एक दिन की रोक लगाई जाएगी.