मध्य प्रदेश

madhya pradesh

STF ने ऑनलाइन सट्टे के मामले में 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 15 लाख नकद बरामद

By

Published : Oct 24, 2020, 6:10 PM IST

इंदौर में एसटीएफ ने कई थाना क्षेत्रों में ऑनलाइन सट्टेबाजों की धरपकड़ के अभियान की शुरुआत की. दो जगह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने 15 लाख नकद भी बरामद किए हैं.

Cash seized
कैश जब्त

इंदौर।स्पेशल टास्क फोर्स ने देर रात इंदौर के कई थाना क्षेत्रों में ऑनलाइन सट्टेबाजों की धरपकड़ के अभियान की शुरुआत की. इस कड़ी में दो जगह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 लाख रुपए नकद भी बरामद किए हैं. पूरे मामले में स्पेशल टास्क फोर्स लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

STF ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

इंदौर में देर रात एसटीएफ ने दो जगह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने उनके पास से 15 लाख रुपए भी जब्त किए हैं. जिन आरोपियों को एसटीएफ ने पकड़ा है वह आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टे का कामकाज कर रहे थे और देर रात एसटीएफ को पूरे मामले की सूचना मिल गई. जिसके बाद एसटीएफ ने एक टीम गठित की. जिसके बाद इंदौर के दो थाना क्षेत्रों पर कार्रवाई को अंजाम दिया.

पढ़ें:इंदौर के दो अलग-अलग इलाकों में सटोरियों पर पुलिस की दबिश, IPL मैच पर लगा रहे थे सट्टा

पुलिस ने इस दौरान 8 आरोपियों के पास से कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जिसके माध्यम से यह ऑनलाइन सट्टे का काम कर रहे थे उन्हें जब्त किया. वहीं 40 मोबाइल भी आरोपियों के पास से एसटीएफ ने जब्त किए हैं.

एसटीएफ लगातार पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. अधिकारियों का कहना है कि यह नए तरीके से आईपीएल सट्टे का संचालन कर रहे थे. इसमें क्वाइन सिस्टम के जरिए आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था.

फिलहाल एसटीएफ पूरी चेन को ब्रेक करने की बात यहां पर कर रही है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं जिन आरोपियों को एसटीएफ ने पकड़ा है वह पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े हुए थे. वहीं पकड़े गए आरोपियों से अभी तक 3 करोड़ से अधिक का हिसाब मिल चुका है उसके बारे में भी तस्दीक की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details