इंदौर। जल्द ही प्रदेश में एक और कृषि विश्वविद्यालय खुलने वाला है. राज्य के कृषि विभाग ने जबलपुर के बाद इंदौर कृषि महाविद्यालय को विश्वविद्यालय में तब्दील करने का फैसला लिया है. इसके लिए विभाग ने कृषि कॉलेज के डीन को सभी आवश्यक तैयारी कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं.
इंदौर में खुलेगा प्रदेश का एक और कृषि महाविद्यालय - jabalpur news
इंदौर कृषि महाविद्यालय को विश्वविद्यालय में बदलने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए संबंधित डीन को प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए गए हैं.
प्रदेश का दूसरा कृषि विश्वविद्यालय
राज्य के कृषि विभाग की कोशिश है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौजूद कृषि संकाय के कॉलेजों को संबद्धता के लिए इंदौर कृषि महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के रूप में विकसित किया जाए.
इंदौर दौरे पर आए मंत्री सचिन यादव ने बताया कि इंदौर कृषि महाविद्यालय को विश्वविद्यालय में तब्दील करने के लिए संबंधित डीन को प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए गए हैं प्रस्ताव तैयार होते ही विभाग के स्तर पर आगामी कारर्वाई की जाएगी.
Last Updated : Nov 16, 2019, 9:53 PM IST