मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर: छात्रों की सुनवाई के लिए DAVV में की गई विशेष व्यवस्था

By

Published : Oct 17, 2020, 9:59 PM IST

जनसुनवाई बंद होने के बावजूद भी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रतिदिन छात्रों की समस्या के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. पढ़िए पूरी खबर...

Arrangements made for students
छात्रों के लिए की गई विशेष व्यवस्था

इंदौर। कोरोना महामारी की वजह से शासन द्वारा शासकीय कार्यालयों में आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई को स्थगित कर दिया गया था. इसी के चलते देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में भी छात्रों की सुविधा के लिए लगाए जाने वाली जनसुनवाई को भी बंद कर दिया गया था. जनसुनवाई बंद होने के बाद भी विश्वविद्यालय में छात्रों की सुनवाई के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

पढ़े:DAVV में कार्यपरिषद के सदस्यों की चयन प्रक्रिया संपन्न, चुनाव आयोग से अनुमति के बाद होगी बैठक

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से संबंध रखने वाले विभिन्न महाविद्यालय के छात्र अपने परीक्षा परिणाम सहित प्रवेश समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचते हैं. इसके साथ-साथ अन्य जिलों से भी छात्रों के पहुंचने का दौर लगातार जारी है. इसलिए छात्रों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक द्वारा छात्रों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है. प्रतिदिन छात्रों की सुनवाई कर तत्काल उनकी समस्या का निराकरण करने का काम किया जा रहा है.

पढ़े:डीएवीवी की कुलपति रेणू जैन निकली कोराेना पॉजिटिव, इंदौर में रिकॉर्ड 451 नए मामले

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अशेष तिवारी के अनुसार वर्तमान में जनसुनवाई शासन के आदेशों के चलते बंद है, मगर रोजाना लगभग 100 से अधिक छात्र देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहुंचते हैं. अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचने वाले छात्रों की सुनवाई विश्वविद्यालय में की जाती है, ताकि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो सकें. अब शासन के आगामी आदेशों के बाद ही जनसुनवाई शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details