इंदौर। हनीट्रैप मामले में तीसरी बार बदले गए एसआईटी चीफ राजेंद्र कुमार पांच दिन बाद इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. करीब चार घंटे तक चली इस बैठक में अधिकारियों को जांच के लिए टिप्स दिए गए. बैठक के बाद एसआईटी चीफ राजेंद्र कुमार मीडिया के सवालों से बचते नजर आये.
हनीट्रैप मामला: SIT चीफ राजेंद्र कुमार ने अधिकारियों के साथ की बैठक - mp news
एसआईटी चीफ राजेंद्र कुमार ने इंदौर में चार घंटे तक आला अधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को आगे की जांच करने के दिशा निर्देश दिए.
हनीट्रैप मामले में एसआईटी चीफ ने ली बैठक
बैठक में एसआईटी चीफ राजेंद्र कुमार ने अधिकारियों से अभी तक की गई कार्रवाई को लेकर जानकारी ली. एसआईटी चीफ ने महिलाओं के पास से जो लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स है, उसके बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली. एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा, क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह, एसपी अवधेश गोस्वामी के साथ ही पलासिया थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया मौजूद रहे.