इंदौर। नवरात्रि के मौके पर जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते सभी धार्मिक अनुष्ठान रद्द हो गए हैं. वहीं इंदौर के सबसे प्राचीन बिजासन मंदिर में भी रामनवमी के दिन मंदिर में पुजारी नजर आए.
रामनवमी पर भी सूने रहे मंदिर, पुजारियों ने किए धार्मिक अनुष्ठान - indore temple
रामनवमी के दिन शहर में जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इंदौर के बिजासन मंदिर में सन्नाटा पसरा रहा, पुजारियों ने ही माता की पूजा की.
नवरात्रि से शुरु हुए लॉकडाउन से शहर के सभी धार्मिक स्थल भी पूरी तरीके से बंद कर दिए गए थे. वहीं यदि इंदौर के माता मंदिरों की बात करें तो इंदौर का बिजासन मंदिर काफी पुराने मंदिरों में शुमार है. यहां 9 दिनों तक कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान होते हैं. लेकिन इस बार कोरोना वायरस को देखते हुए मंदिर के पट भी बंद कर दिए गए हैं, जहां मंदिरों में भक्तों का तांता लगता था. वहीं इस बार सिर्फ पुजारी मौजूद रहे.
वही रामनवमी के दिन इंदौर के बिजासन मंदिर पर भव्य आयोजन किए जाते हैं. लेकिन इस बार उन सभी आयोजनों को रद्द कर दिया गया है, पूजा अर्चना के लिए मंदिर में अधिकतर पुजारी ही दिखे.