इंदौर। घरेलू प्रताड़ना की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला के साथ बदसलूकी करना एक एसआई को भारी पड़ गया. बदसलूकी करते हुए एसआई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद अधिकारियों ने उस पर करवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया.
सोशल साइट पर वायरल हुए इंदौर के पलासिया थाने के एएसआई राकेश कुमार मिश्रा का वीडियो सामने आने के बाद गृह मंत्री बाला बच्चन ने पुलिस को जांच के आदेश दिए थे, पुलिस ने इस मामले में एसआई राकेश मिश्रा को निलंबित कर लाइन अटैच दिया है.
थाने पहुंची महिलाओं से बदसलूकी करने वाला एसआई निलंबित जानकारी के मुताबिक एक महिला के पारिवारिक विवाद के मामले में एसआई ने उसके परिजन को थाने में बैठाया और महिला से अपशब्दों के साथ बात की, जिसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया गया. एसआई की महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल हो गया, इस वीडियो से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मामले में गृह मंत्री बाला बच्चन ने भी संज्ञान लिया जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एएसआई को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं.
इंदौर में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिनमें पुलिसकर्मी शिकायत लेकर जाने वाले फरियादी से इस तरह से अभद्रता करते हुए नजर आते हैं.