जीतू सोनी पर की गई करवाई को लेकर एसएसपी को सेन समाज ने भेंट की श्रीमद्भागवत गीता - ssp office
इन्दौर में जीतू सोनी पर कार्रवाई को लेकर जहां कई लोग शिकायत करने एसएसपी कार्यालय पहुंच रहे है. वहीं कुछ लोग एसएसपी को धन्यवाद देने भी पहुंच रहे है. इसी कड़ी में सेन समाज के लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने श्रीमद भागवत गीता देकर एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र का सम्मान किया.
एसएसपी को सेन समाज ने भेंट की श्रीमत भागवत गीता
इंदौर। शहर में अपराध पर नियंत्रण एवं माफियाओं पर लगातार पुलिस की जा रही कार्रवाई से खुश होकर अलग अलग समाज के लोग इंदौर की एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र का सम्मान कर रहे हैं.