मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंची शोभा ओझा का विरोध, सीएम से मिलवाने का दिया आश्वशन

शुक्रवार को शोभा ओझा प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने आश्वसन देते हुए कहा कि सीएए का विरोध कर रहे लोगों को वह जल्द ही मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलवाएगी.

Shobha Ojha reached to meet protesters in indore
प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंची शोभा ओझा

By

Published : Jan 17, 2020, 9:43 PM IST

इंदौर। बीते दो दिनों से शहर स्थित जामा मस्जिद में सीएए को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहा है. जिसे लेकर कांग्रेस नेता शोभा ओझा शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंची. जहां उन्होंने आश्वसन देते हुए कहा कि सीएए का विरोध कर रहे लोगों को वो जल्द ही मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलवाएंगी.

प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंची शोभा ओझा

देशभर में नागरिकता संसोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बीते दो दिनों से शहर में हो रहे विरोध प्रदर्शन ने गुरुवार देर रात उग्र रूप ले लिया था. बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया था, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच-गहमा गहमी हो गई थी. मामले की भनक लगते ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर शोभा ओझा शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंची. वहीं जब जामा मस्जिद मैदान पर शोभा ओझा पहुंची, तो प्रदर्शनकारियों ने 'वापस जाओ' के नारे लगाए.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम सालों से कांग्रेस को वोट देते आ रहे हैं. फिर भी कांग्रेस के राज में ही पुलिस द्वारा हमसे अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. फिलहाल शोभा ओझा ने आश्वासन देते हुए कहा कि अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि उनके विरोध को लेकर वो मुख्यमंत्री से बात करेगी और जब भी कमलनाथ इंदौर आएंगे, उन्हें प्रदर्शनकारियों से मिलवाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details