मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर जू ने भीड़ नियंत्रण के लिए निकाला नया रास्ता, स्नेक हाउस के लिए टिकट का निर्धारण

इंदौर के कमला नेहरू वन्यप्राणी संग्रहालय में प्रबंधन द्वारा बनाए गए स्नेक हाउस के लिए एंट्री टिकट के अतिरिक्त न्यूनतन दर पर एक और टिकट निर्धारित की गई है.

Scheduling of tickets for Snake House in Indore Zoo
कमला नेहरू वन्यप्राणी संग्रहालय

By

Published : Feb 5, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 9:00 PM IST

इंदौर।कमला नेहरू वन्यप्राणी संग्रहालय में लगातार सैलानियों की भीड़ बढ़ रही है. सैलानियों की मांग के बाद जू में कुछ दिनों पहले एक स्नेक हाउस का निर्माण कराया गया था. जिसके लिए जू प्रबंधन ने अब टिकट निर्धारित किया है.

पहले यह स्नेक हाउस सैलानियों के लिए फ्री था लेकिन लगातार बढ़ रही भीड़ और जू में हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए प्रबंधन द्वारा यहां टिकट लागू करने का फैसला लिया है. इसके लिए अब जू के लिए लिए जाने वाले टिकट के अतिरिक्त पांच रुपए प्रति व्यक्ति का एक और टिकट निर्धारित किया गया है.

कमला नेहरू वन्यप्राणी संग्रहालय

टिकट का निर्धारण होने के बाद से लगातार यहां भीड़ नियंत्रित रह रही है और यहां होने वाली चोरी जैसी घटनाओं पर भी रोक लगी है. वही सैलानियों को भी स्नेक हाउस में होने वाली परेशानियों से निजात मिली है और उन्हें सुविधा हो रही है.

जू प्रभारी डॉ उत्तम यादव का कहना है कि हाउस में टिकट दर को लेकर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद यह टिकट दर लागू की गई है.

Last Updated : Feb 5, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details